Site icon Pratap Today News

चित्रकार शिवाशीष शर्मा को मिला काका हाथरसी चित्रकला सम्मान

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जनपद के मशहूर चित्रकार शिवाशीष शर्मा को हाथरस के प्रसिद्ध दाऊजी मेले में काका हाथरसी चित्रकला सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। काका हाथरसी की स्मृति में दाऊ जी मेले के विशाल पंडाल में प्रशासन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अलीगढ़ के चित्रकार शिवाशीष को इस वर्ष का काका हाथरसी चित्रकला सम्मान दिया गया। कार्यक्रम संयोजक आशु कवि अनिल बौहरे ने बताया कि शिवाशीष की चित्रकला में उपलब्धियों को देखते हुए कार्यक्रम कमेटी ने यह फैसला लिया कि उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।

सम्मान स्वरूप चित्रकार शिवाशीष को अतिविशेष धनराशि, अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करके हमें गर्व की अनुभूति होती है। दरअसल शिवाशीष ने काका हाथरसी की एक पुस्तक बेस्ट ऑफ़ काका हाथरसी के लिए उनका एक चित्र बनाया था

जिसे प्रभात प्रकाशन, दिल्ली ने प्रकाशित किया था, शिवाशीष के द्वारा बनाया गया काका जी का वह चित्र अब तक बहुत वायरल हो चुका है। लगभग हर जगह जहां भी काका जी की स्मृति में कोई आयोजन होता है तो वही चित्र इस्तेमाल किया जाता है।

Exit mobile version