Site icon Pratap Today News

बम्बे में पानी बढ़ने से किसानो के खेत में पंहुचा…

फसलें हुई जलमग्न,भारी नुकसान

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

जहांगीराबाद। नगर /क्षेत्र के गांव नवीनगर पंजाबी फार्म हॉउस के समीप गुजर रहें बम्बे में पानी बढ़ने से किसानों के खेतो जा धसा, किसानों कि फसलों कों नुकसान। जानकारी के मुताबिक गांव नवीनगर समीप पंजाबी फार्म हॉउस के पास से होकर गुजर रहें बम्बे में पानी कि मात्रा अत्यधिक हों जाने से फसल जलमग्न हों गई।

फसलों में अत्याधिक पानी होने से फसलों भारी नुकसान होने कि आशंका हें। पूर्व सभासद गजराज सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि जलमग्न होने किसानों कि फसलों भारी नुकसान हें। जिसकी सूचना तहसील संबंधित कर्मचारियों कों कर दीं गई हें। तहसीलदार बालेन्द्र भूषण वर्मा नें बताया कि लेखपाल पटवारी कों मौके पर भेज दिया गया हें, किसानों कि हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया।

Exit mobile version