Site icon Pratap Today News

मुफ्त के राशन में राशन डीलर कर रहे घटतौली नहीं हो रही सुनवाई

राशन कार्ड धारकों की कोई सुनने वाला नहीं : शीला देवी, कंचन,

 

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

 

बुलंदशहर । शिकारपुर मुफ्त के राशन में राशन डीलर कर रहे घटतौली नहीं हो रही सुनवाई राशन उपभोक्ताओं को दिए जा रहे मुफ्त राशन में राशन डीलर घटतौली कर रहे है। राशन उपभोक्ताओं को राशन का वितरण मानक के अनुरूप नहीं दिया जा रहा है राशन डीलर दुकानदारों को शिकायत और कार्रवाई का कोई भय नहीं है ।

राशन कार्ड धारक घटतौली का शिकार हो रहे है। सरकार द्वारा दिए जाने वाले नि:शुल्क राशन में उपभोक्ताओं को राशन डीलर पूरा राशन उपलब्ध नहीं करा रहे है उपभोक्ता इससे परेशान है । उनका शोषण हो रहा है जब भी वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कहते है तो राशन डीलर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

राशन कार्ड धारकों का कहना है कि जब उन्होंने अपने राशन डीलर से पूरा राशन देने की बात कही तो राशन डीलर यह कह कर टाल देते हैं। की यहां कर्मचारियों का खर्चा भी तो इसी से निकालना है उपभोक्ता ऐसी स्थिति में उच्चाधिकारियों से शिकायत भी नहीं कर पा रहे है। क्योकि उनको भय है कि कोई न कोई कारण बता कर राशन डीलर उसका राशन देना ही बन्द न कर दें ।

गरीबों के हो रहे इस शोषण पर जिम्मेदार आंखे बंद कर बैठें है । जब इस सम्बन्ध में आपूर्ति निरीक्षक स्पेक्टर से जानकारी करनी चाही तो आपूर्ति निरीक्षक स्पेक्टर ने तो जबाव नहीं दिया लेकिन आपूर्ति निरीक्षक स्पेक्टर के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने कहा राशन डीलर राशन कम दे रहे है तो क्या हुआ राशन डीलरो का भी खर्चा होता है ।

आपूर्ति विभाग के अधिकारी से बड़ा बना कंप्यूटर ऑपरेटर अधिकारी जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर एसडीएम अब्बास हसन नक़वी, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, से जानकारी करी तो उन्होंने बताया कि राशन डीलर ऐसा करते है तो गलत है उनके खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही की जाएंगी और कोई राशन कार्ड धारकों को परेशानी होती है राशन मिलने में तो तहसील में आ कर अपनी शिकायत कर सकते है ।

Exit mobile version