Site icon Pratap Today News

रामलीला महोत्सव के कैलेंडर का हुआ विमोचन, रामलीला महोत्सव मेले की तैयारियां हुई शुरू

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा । कोसी कलां श्री राम लीला संस्थान द्वारा होने वाले रामलीला महोत्सव मेले को लेकर शनिवार को कैलेंडर का विमोचन का कार्यक्रम अग्रसेन वाटिका में किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के अनेक समाजसेवी, संभ्रांत लोग, राजनीतिक लोग और रामलीला संस्थान के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस रामलीला कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम राम लीला संस्थान के मुख्य अतिथि गिर्राज प्रसाद जैन, सतीश चंद जैन, पी सी जैन आदि नगर के संभ्रांत और प्रमुख समाजसेवियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने सबसे पहले श्री राम की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कैलेंडर विमोचन का कार्य शुरू किया आए हुए।

मुख्य अतिथि व समाजसेवियों का दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। रामलीला संस्थान के अध्यक्ष ने रामलीला महोत्सव के विवरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला महोत्सव 21 सितंबर से लेकर यह मेला 06 अक्टूबर भरत मिलाप मेले तक चलेगा ।

इस बार भरत मिलाप मेले में नगरवासियों और छेत्रवासियों को पहले से और भी भव्य झांकियां और रामलीला मंचन अनूठे रूप में देखने को मिलेगा। इस कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद सुपानिया, सत्य नारायण पुरोहित, दिनेश अगरारिया, सुभाष अग्रवाल , वेद प्रकाश गोयल, तरुड़ सेठ ,धर्मवीर अग्रवाल , तारा चन्द एडवोकेट ,संजय बठेनिया, अजय गोयंका, केके अग्रवाल, दयाशंकर अग्रवाल, मनोज सक्सेना, गिर्राज सिंह, दीपक बडगूजर, सौरभ जैन, नवलकिशोर, राहुल जैन कामिया, सौरभ जैन कामिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version