Site icon Pratap Today News

संसार के प्रत्येक व्यक्ति को कर्म बंधन से मुक्त कराती है भागवत कथा-भागवत व्यास परम श्रद्धेय आचार्य श्री रमाकांत गोस्वामी जी महाराज

भागवत आचार्य जी का किया खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने सम्मान ।

 

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा । जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के द्वारा श्रीजी गार्डन गोवर्धन रोड पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचकर खेल गुरु ब्रज रत्न अशोक शेखर पहलवान ने भागवताचार्य परम श्रद्धेय आचार्य श्री रमाकांत गोस्वामी जी महाराज का पगड़ी, पटूका, माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

साथ ही भागवत आचार्य जी ने अशोकशेखर पहलवान को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की उन्होंने कहा भागवत भारत के प्रत्येक घर में पढ़नी चाहिए जिससे मनुष्य कर्म बंधन से मुक्त होता है और भागवत भगवान की प्राप्ति का यह एक सरल साधन है इस अवसर पर जय भगवान पहलवान, लक्ष्य पहलवान, अंकित पहलवान, विष्णु पहलवान, कान्हा पहलवान उम्मीद खलीफा आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version