Site icon Pratap Today News

शीरा के टैंक में गिरने से गोदाम मालिक व मजदूर की मौत के मामले में कांग्रेस पार्टी सीमित एक प्रतिनिधि मृतक परिवार से मिलने पहुंचे

घटना में मारे गये मज़दूरों के परिवारों को पर्याप्त आर्थिक मुआवज़ा देने की प्रशासन से मांग की

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । गत सप्ताह तुर्कमान गेट क्षेत्र के सराय काबा में शीरा के टैंक में गिरने से गोदाम मालिक कंछीलाल और एक मज़दूर कालीचरण उर्फ़ काले की मृत्यु हो गयी । और एक अन्य मज़दूर हीरालाल को गंभीर स्थिति में मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ।
उपचार के दौरान हीरा सिंह ने भी दम तोड़ दिया।

इस दुखद घटनाक्रम का समाचार अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल मिला जो कि इन दिनों “भारत जोड़ो यात्रा” में राहुल गाँधी के साथ केरल में हैं । तो विवेक बंसल इस घटना की सूचना पर मृत लोगों के परिवारों को सांत्वना देने के उद्देश से अपने प्रतिनिधि ब्रजेश शर्मा व् अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मृतक लोगों के परिवार से घटना स्थल पर भेजा ।

वहां उन लोगों ने इस दुखद हादसे के पीड़ित परिवारीजनों को सांत्वना दी । और इस दुःख की घड़ी में उनका पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया । इस घटना में मारे गये मज़दूरों के परिवारों को पर्याप्त आर्थिक मुआवज़ा देने की प्रशासन से मांग की । इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद खान, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उजैर दिलशाद, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल, प्रताप सिंह, आदि थे ।

Exit mobile version