Site icon Pratap Today News

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रकाश अस्पताल नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

सलाहउद्दीन अयूबी की रिपोर्ट

नोएडा । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्क्ष में उनकी सेवा भावना से प्रेरणा लेकर प्रकाश हॉस्पिटल द्वारा ब्लड बैंक में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन माननीय सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डाँ महेश शर्मा जी , माननीय विधायक पंकज सिंह जी , पश्चिमी ऊ.प्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी , भारतीय जनता पार्टी के नोएडा प्रभारी बसंत त्यागी जी , नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी के करकमलों द्धारा किया गया।

इस अवसर पर प्रकाश अस्पताल समूह के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह चौहान जी , निदेशक डॉ मयंक चौहान जी , कार्यकारी निदेशक आयुष चौहान जी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश समूह के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह चौहान जी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कार्यशैली एवं जनसमूह को प्रेरणा देने की क्षमता की प्रशंसा की ।

डॉ महेश शर्मा जी ने कहा की रक्तदान महादान हैं । और इससे शुभ और कोई कार्य नहीं हो सकता है । रक्तदान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति जीवन देने में सहायक सिद्ध हो सकता है। नोएडा के विधायक श्री पंकज सिंह जी ने इस पुनीत कार्यक्रम में सभी को सम्मिलित होने के लिए सबको बधाई दी तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की जिससे भारत वर्ष का मस्तक बहुत ऊंचा हुआ है ।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर प्रकाश अस्पताल में आयोजित रक्तशिवीर की प्रशंसा की तथा सभी कर्मचारियों तथा सहयोगियों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर डॉ अमिता सैगल, डॉ आमिर खान, ब्लड बैंक इंचार्ज श्रीराम निवास मौर्य, टेक्नीकल सुपरवाइजर राकेश कुमार , टेक्नीशियन रविंदर कुमार, तुषार गुप्ता एवं विशाल कश्यप ने कड़ा परिश्रम करके र्कायक्रम को सफल बनाया।

महानगर महामंत्री श्री गणेश जाटव जी, श्री चमोली जी, श्री अमित त्यागी जी, की उपस्थिति सराहनीय रही। वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री मानसिंह जी एवं महामंत्री श्री करतार सिंह जी की उपस्थिति में सबका उत्साह वर्धन किया। शिविर के संचालन में श्रीमती संगीता सचदेवा, श्रीमंती अंजना कार्की, श्रीमती कामिनी राजपूत एवं श्रीमती अर्पणा चौहान का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा ।

Exit mobile version