Site icon Pratap Today News

भाजपा विधायक रहे खब्बू तिवारी का गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा जारी

अनुराग पांडेय की रिपोर्ट

 

अयोध्या । जेल से रिहाई के बाद गोसाईगंज नगर के प्रथम आगमन पर विधायक रहे इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी का नगर में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। उन पर फूलों की वर्षा भी हुई।लाल पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत हुआ। स्वागत से गदगद पूर्व विधायक श्री तिवारी ने कहा कि पहले तो इस विधानसभा के विधायक थे लेकिन अब मोदी अमित शाह व योगी आदित्यनाथ के भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।

गरीब तथा व्यापारियों के सुख दुख में हमेशा शामिल रहेंगे। श्री तिवारी ने नगर आगमन पर भीड़ इतनी अत्यधिक दिखी कि 2 घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा।श्री तिवारी ने मया से गोसाईगंज तेलिया गढ़ पहुंचने लगभग 3 घंटे से अधिक लगे। श्री तिवारी का स्वागत सरस्वती शिशु मंदिर पर मनोज पांडे हिमांशु पांडे विवेक तिवारी राजन पांडे ने किया। तेलिया गढ़ चौराहे पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल दुर्गेश तिवारी शेखर जयसवाल अशोक वर्मा राम जी त्रिवेदी शिव कुमार यादव जीत बहादुर पांडे संजय मोदनवाल ने किया।

ठकुराइन मंदिर के पास सियाराम वर्मा राजेश तिवारी अवधेश स्वर्णकार अनिल कुमार मल्लू प्रशांत सभासद बजरंगी लाल चौरसिया ओम प्रकाश सोनी ने किया। भीटी तिराहा पर समाजसेवी हनुमान सोनी मुस्लिम नेता वैस अंसारी इशरत नेता।कटरा थाना गली स्थित जगदीश राइस मिल पर पूर्व चेयरमैन श्री नाथ गुप्ता ब्लाक प्रमुख राम प्रसाद कसौधन अनूप जायसवाल अनिल कुमार मल्लू राम शंकर सोनी ओम प्रकाश सोनी रामकुमार सेठ राहुल फ्लावर प्रसन्नता लता सिंह सिंह डॉक्टर पी एन सिंह ने स्वागत किया ।

श्री तिवारी अपने स्वागत से गदगद दिखे वह नरेंद्र मोदी अमित शाह व योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केक काटकर पूर्व विधायक श्री तिवारी ने दीर्घायु की कामना की जुलूस में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Exit mobile version