Site icon Pratap Today News

नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर व नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय गंगा दूत प्रक्षिषण कार्यक्रम

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

 

डिबाई ब्लॉक के नरौरा में नेहरू युवा केन्द्र बुलंदशहर उ.प्र.(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के अंर्तगत नमामि गंगे परियोजना के तहत दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय गंगा दूत प्रक्षिषण कार्यक्रम का आयोजन इरिगेशन इंटर कालेज नरौरा में आज समापन समारोह आयोजित किया गया।जिसमे द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप मैं शिक्षाविद/समाज सेवी श्री अखिलेश कुमार जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार जी एवं लेखाकार श्री सुरेन्द्र कुमार जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला परियोजना अधिकारी श्री अमित पाठक द्वारा सभी अतिथियों/गंगा दूतो को दो दिन के प्रशिक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।

इसके बाद राज्य प्रशिक्षक श्री अशोक राघव जी व इरिगेशन इंटर कॉलेज नरौरा के प्रधानाचार्य श्री मनोज शर्मा जी द्वारा प्रेरित किया गया एवं मंच संचालन कुशलतापूर्वक कपिल शर्मा द्वारा किया गया सभी गंगा दूत को गंगा संरक्षण एवं गतिविधियों के माध्यम से सभी को प्रेरित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि लेखाकार सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी गंगा दूतो को नेहरू युवा केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं के बारे में सभी को समझाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रशिक्षण के समापन पर अध्यापक अखिलेश शर्मा एवं सभी अतिथियों द्वारा सभी गंगा दूतो को प्रमाण पत्र प्रदान कर सभी गंगा दूतो को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण में इरिगेशन इंटर कॉलेज नरोरा की शिक्षिका श्रीमती गुड्डी देवी व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री कपिल शर्मा ,चुनमुन शर्मा मीनू राघव व यूथ क्लब अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

 

 

Exit mobile version