Site icon Pratap Today News

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन मनाया

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

कलां मथुरा। मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में महिला मोर्चा द्वारा हर मंडल से एक आंगनवाड़ी गोद लेने के उपलक्ष में कोसीकला के बठैन खुर्द में आंगनवाड़ी के तहत गोद भराई का कार्यक्रम किया गया है मोदी जी का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ गीत बधाई गाकर मनाया गया इस कार्यक्रम में ।

जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मुदिता जी, मंडल अध्यक्ष सीमा रानी गर्ग, के साथ टीम के अन्य पदाधिकारी मोनिका जी सुनीता जी मालती जी सपना जी पूर्व प्रधान गुड्डू जी अनीता जी सुंदर जी साक्षी रूप सिंह पूनम के साथ-साथ आंगनवाड़ी की बहने कमलेश जी, रेखा जी, मैत्री जी, के साथ-साथ अन्य महिलाएं उपस्थित रही।इस मे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई संदेश दिया ।

Exit mobile version