राहुल वर्मा की रिपोर्ट
इंदौर। दोपहर में शंकर बाग इलाके में दो भाई नाले में बह गए। बताया जा रहा है कि पहले छोटा भाई चप्पल को पकड़ने पानी में उतरा था उसके बाद उसके पीछे बड़ा भाई भी पानी मे उतरा और दोनों बह गए। रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि शंकर बाहर नाले किनारे की घटना है। 9 साल का यश पिता रामबाबू बंसल और उसका छोटा भाई 5
वर्षीय कृष नाले किनारे खेल रहा था इसी बीच कृष की चप्पल नाले के पानी में बह गई जिसे पकड़ने के लिए वह पानी मे उतरा। उसके पीछे पीछे उसका बड़ा भाई यस भी नाले में उतर गया।देखते देखते दोनों भाई बह गए जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी और बाद में मोके पर गोताखोरों को भी बुलाया गया जो सर्च अभियान चलाकर बच्चों की तलाश कर रहे है।