राहुल वर्मा की रिपोर्ट
शिवपुर। कूनो । अफ्रीकी चीतों को लाने के लिए नामीबिया पहुंच गया है भारत का विशेष विमान। पहली खेप में नामीबिया से आने वाले आठ चीतों में पांच मादा व तीन नर चीते शामिल। नर चीतों में दो की उम्र साढ़े पांच साल जबकि एक की उम्र साढ़े चार साल। खास बातें विमान के सामने वाले भाग में चीते की खूबसूरत पेंटिंग की गई है।
विमान कंपनी ने इस फ्लाइट को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया है। कंपनी दुनिया में पहली बार चीतों के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही है।विशेष विमान बी-747 जंबो जेट कल (शुक्रवार को) भरेगा उड़ान।रात के समय उड़ान भरने से चीतों को पहुंचाने में होगी बेहद आसानी। विमान 17 सितम्बर (शनिवार) की सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर करेगा लैंड।
जयपुर से चीतों को हेलीकाप्टर द्वारा लाया जाएगा कूनो नेशनल पार्क। बोइंग 747 को परिवर्तित कर पिंजरों को आसानी से रखने का विशेष प्रबंध। पिंजरों के बीच पर्याप्त दूरी। चिकित्सक आसानी से रख सकेंगे निगाह। विमान 16 घंटे तक निर्बाध उड़ान में सक्षम। सीधे उतरेगा जयपुर।