Site icon Pratap Today News

लोधा खंड स्तरीय बैंकर्स समिति BLBC की बैठक का आयोजन हुआ

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । लोधा ब्लॉक की खंड स्तरीय बैंकर्स समिति BLBC की बैठक आयोजित की गई जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई । बैठक में एनआरएलएम् योजना के अन्तर्गत सी सी एल की शाखा वार समीक्षा की गई जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों से समूहों के बचत खाते तथा क्रेडिट लिंकेज के ऑनलाइन आवेदनों को पोर्टल पर 25.09.2022 तक स्वीकृत करने के निर्देश दिए तथा सभी बी एम एम को आवेदन में सभी कमियो को दूर कराकर आवेदन प्रेषित करें ।

अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा अन्य सभी योजनाओ जिनमें के सी सी पशुपालन तथा मत्स्य, दीन दयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना ,बाबा साहेब आंबेडकर योजना,पी एम् स्वा निधि योजना, पीएमईजीपी ,ओ डी ओ पी तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लंबित आवेदनों को 25.09.2022 तक करें निस्तारण।एलडीएम द्वारा बताया गया ।

कि अटल पेंशन योजना में पी इफ आर डी ए द्वारा जनपद को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया है इस संबंध में एलडीएम महोदय द्वारा बैंकों की प्रशंसा की तथा आगे भी भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की । बैठक में बीडीओ मो.जफर जी,उपायुक्त NRLM भाल चंद्र त्रिपाठी, खंड स्तर के अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी रामजस जी, RSETI के निदेशक अतुल सिंह जी,बैंक शाखाओं से आए शाखा प्रबंधक तथा NRLM के डीएमएम तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

 

Exit mobile version