Site icon Pratap Today News

अकराबाद ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में अकराबाद के गांधी इंटर कॉलेज विजयगढ़ के मैदान में अकराबाद ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी नौ न्याय पंचायत से चुने हुए खिलाड़ियों को अकराबाद ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें करीब 350 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

जिसका शुभारंभ मा.छर्रा विधानसभा विधायक रवेंद्रपाल सिंह के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी अकराबाद वीरेंद्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय से आए हुए छात्र छात्राओं ने भावभीनी प्रस्तुति दी ।

इस प्रतियोगिता में कुश्ती,खो-खो, कबड्डी, योगा, जिमनास्टिक 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । उपस्थित गणमान्य नागरिक और मुख्य अतिथि द्वारा उनके उच्च स्तरीय प्रदर्शन को देखकर भविष्य में जनपद और प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों के मिलने की शुभकामनाएं दी ।

और विजयी छात्र छात्राओं को रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति पर खंड शिक्षा अधिकारी अकराबाद द्वारा मुख्य अतिथि को मां सरस्वती जी का चित्र स्मृति चिन्ह भेंट किया । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विभाग की तरफ से एक सफल आयोजन के लिए जिला व्यायाम शिक्षक सुशील कुमार शर्मा, संदीप सिंह, पुष्पेंद्र यादव,अशोक शर्मा, के साथ ही 45 अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को जिनके सहयोग द्वारा यह कार्यक्रम सफल हो पाया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कर भविष्य में ऐसे ही सफल आयोजन करने के लिए उनको प्रेरित किया।

Exit mobile version