Site icon Pratap Today News

राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेल समारोह रूपवास

राहुल वर्मा की रिपोर्ट

 

भरतपुर । राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेल प्रतियोगिता कंबडी आयोजित रखी गई इसमे कराई गांव की बेटियो ने प्रतियोगिता जीती तथा कराई का नाम रोशन किया। इसमे बेटियो के नाम निम्न है।

1-निकी पिता- ठा दिनेश कुमार
2-नीलम पिता-ठा राजेश
3-नेहा पिता- ठा धीर सिह
4-सपना पिता-ठा गोपाल सिह
5-नीगीता पिता-ठा लखेनदर सिह
6-नेहा पिता -ठा लखेनदर सिह
7-कुशवू पिता-ठा योगेनदर सिह
8-पलक पिता-ठा बदन सिह
9-अंजली जाटव

सभी बेटियो को रूपवास के समस्त पदधिकारियो ने समस्त किया राजस्थान के सभी जगह सभी कार्यकर्ताओ नजर से उन बेटियो को आगे लाने के लिए तैयार हो रहा है नारी का सम्मान समारोह रखा जाए तथा राज्य सरकार इन सारी बाते को संगयान मे रखेगी क्योकि नारी का सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार ने दे रखा है तथा हमारी सरकार भी देगी।

Exit mobile version