Site icon Pratap Today News

खेलों से होता है खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास -विनोद राघव जी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मथुरा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से एक दौड़ भारत के फौजियों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 सितंबर 2022 दिन बुधवार शाम 3:00 बजे से जय गुरुदेव आश्रम मुकुंदपुर रोड के खेल मैदान पर किया गया जिसमे जनपद के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री विनोद राघव जी व जय गुरुदेव समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह जी ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस कार्यक्रम के आयोजक खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया की इस दौड़ प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया ।

जिसमें 1600 मीटर रेस में सचिन गुर्जर प्रथम स्थान ,जय भगवान द्वितीय स्थान, भानु सिंह तृतीय स्थान पर रहे ,वही 100 मीटर रेस में विवेक कुमार प्रथम स्थान, अजय कुमार द्वितीय स्थान ,दिनेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे ,सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र, शील्ड ,गिफ्ट, वह माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।

तथा मुख्य अतिथियों का सम्मान पटुका ,माला, पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका में अजय शर्मा जी व भगवान सिंह को साब रहे इस मौके पर ठाकुर राजकुमार सिंह बस्ती प्रमुख आरएसएस, उम्मीद खलीफा, जय भगवान पहलवान, लक्ष्य पहलवान, विष्णु पहलवान, चंदू पहलवान, योगेश्वर पहलवान, मुनेंद्र प्रधान जी, आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version