ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी के प्रदेष अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजावत ने ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी उर्फ संत धर्म दास महाराज को जिला सह मिडिया प्रभारी घोषित किया, और मंगल भविष्य की कामना की । ब्रजवासी ने कहा जो जिम्मेदारी दी है । उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
संगठन की मजबूती के लिए नए युवाओं को जोड़ेंगे,समाज में व्याप्त नशाखोरी को लेकर सोसल मीडिया के माध्यम से एक मुहिम भी चलाएंगे और धरातल पर करणी सेना टीम के साथ गांव गांव जाकर नवयुवकों, बुजुर्गों के सहयोग से इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे, समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे!!इस अवसर पर कुंवर विष्णु सिंह राजपूत,भरत सिंह राजावत , सोनू राजपुत ,देशभक्त योगी राजपूत ,ठा.बच्चू सिंह ,अम्मा पहलवान आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे ।