Site icon Pratap Today News

पत्रकारिता जगत की बहुमूल्य निधि थे स्व. डोरीलाल अग्रवाल : डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

वृन्दावन। छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण शरणम कॉलोनी में ब्रज सेवा संस्थान व ब्रज साहित्य सेवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें दैनिक अमर उजाला के सह संस्थापक स्व. डोरीलाल अग्रवाल की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्रपट पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका पावन स्मरण किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थान व मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. डोरीलाल अग्रवाल हिन्दी पत्रकारिता जगत की बहुमूल्य निधि थे।

उन्होंने पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं अपितु एक मिशन समझा।साथ ही वह अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति आजीवन पूर्ण समर्पण के साथ जुटे रहे। मैं बडभागी हूं जो मुझे उनके साथ पत्रकारिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि अमर उजाला को बुलंदियों पर ले जाने में स्व. डोरीलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान है,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

यह उन्ही का प्रताप है कि आज अमर उजाला 6 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 22 संस्करणों में प्रकाशित हो रहा है।
ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज ने कहा कि स्व. डोरीलाल अग्रवाल के न सिर्फ पत्रकारिता जगत में अपितु समाजसेवा के क्षेत्र में भी अनेकों कीर्ति मान हैं।

वह एक ऐसे जाज्वल्यमान नक्षत्र हैं, जो सदैव असंख्य व्यक्तियों को प्रेरणा व ऊर्जा देते रहेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप संचालक (सूचना व जनसंपर्क) टी. पी. त्रिपाठी,प्रख्यात भजन गायिका दीदी आरती शर्मा,आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, आचार्य विष्णुमोहन नागार्च,महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी,आचार्य अशोक गोस्वामी, आचार्य करनकृष्ण गोस्वामी,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा,वीरपाल मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार सतेंद्र जोशी,विष्णुकांत भारद्वाज ब्रजवासी भैया,वरिष्ठ पत्रकार विनोद चूड़ामणि आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्व. डोरीलाल अग्रवाल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।संचालन डॉ. राधाकांत शर्मा ने किया।

Exit mobile version