Site icon Pratap Today News

श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च 16 से कहेंगे श्रीमद्भागवत कथा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

वृन्दावन । आश्रम विहार स्थित राधाकृष्ण आश्रम में श्रीरघुवीर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बैंगलौर की प्रख्यात समाज सेविका स्व. मंजू सिंघल व स्व. वीरावती सिंघल की पुण्यस्मृति में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 16 से 22 सितम्बर 2022 पर्यंत सायं 4 से 7 बजे तक किया गया है।

आयोजन की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है। कि इस कथा में वृन्दावन के प्रख्यात भागवताचार्य श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च अपने श्रीमुख से श्रीमद्भागवत की अमृत वर्षा का पान भक्तों-श्रद्धालुओं को कराएंगे। इसके अलावा इस आयोजन में कई अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे।जिसके मुख्य यजमान विनोद सिंघल व रघुवर दयाल सिंघल (बैंगलौर) हैं।

Exit mobile version