Site icon Pratap Today News

बरसाना के श्रीजी मन्दिर में हरिनाम संकीर्तन महोत्सव 16 सितम्बर को

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

(मथुरा) वृन्दावन । श्रीराधा नाम प्रचार ट्रस्ट के द्वारा बरसाना के श्रीजी मन्दिर की अटारी पर श्रीहरिनाम संकीर्तन महोत्सव 16 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रख्यात भजन गायिका दीदी आरती शर्मा (किशोरी प्रिया) के द्वारा श्रीजी की महिमा से ओतप्रोत भजनों की रसवर्षा की जाएगी।

श्रीराधा नाम प्रचार ट्रस्ट के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि इस महोत्सव के अंतर्गत श्रीजी को छप्पन भोग भी अर्पित किए जाएंगे। इसके अलावा कई प्रख्यात संतों,धर्माचार्यों व विद्वानों के प्रवचन भी होंगे।

महोत्सव के संयोजक प्रमुख समाजसेवी राकेश कुमार, सरला कुमारी,सुशील कुमार गुप्ता,कृष्ण लाल गर्ग, विपिन खरबन्दा, रघुवर शर्मा व आशीष शर्मा आदि ने सभी भक्त-श्रद्धालुओं को इस आयोजन में सादर आमंत्रित किया है।

Exit mobile version