दस्त होने पर जिंक की गोली और ओआरएस का घोल दें सीडीपीओ
नीरज जैन की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद । दूषित पेयजल व् भोजन , स्वच्छता का अभाव आदि दस्त रोग का मुख्य कारण हैं। दस्त रोग बाल्यावस्था में मृत्यु के प्रमुख कारणों में दूसरे स्थान पर है।
इसका उपचार ओआरएस के घोल एवं जिंक की गोली से किया जा सकता है एवं बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। दस्त से शरीर में पानी और नमक की कमी हो जाती है। ओआरएस इस कमी को दूर करता है।
यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने सीएमओ सभागार में हुई दस्त प्रबंधन पर हुई गोष्ठी के दौरान कहीं l
सीएमओ ने कहा कि यदि बच्चा सघन दस्त की जद में आ जाए तो कोई भी कोताही न बरतें क्योंकि पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में 10 फीसद मृत्यु दस्त के कारण होती है जो कि देश में लगभग 1.2 लाख बच्चों की दस्त के कारण मृत्यु का कारण बनती है ।
डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शिवाशीष उपाध्याय ने कहा कि दस्त रोग बाल्यावस्था में मृत्यु के प्रमुख कारणों में दूसरे स्थान पर है।
इसका उपचार मौखिक निर्जलीकरण घोल (ओआरएस) एवं जिंक की गोली से किया जा सकता है एवं बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है ।
इस बात का विशेष ध्यान दें कि दस्त के दौरान माँ का दूध और भोजन देना जारी रखें । डॉ शिवाशीष ने बताया कि ओआरएस के पैकेट को एक लीटर साफ़ पानी में घोलकर बनाना चाहिए।
पानी को पहले उबाल लें। दस्त शुरू होते ही और हर दस्त के बाद भी ओआरएस दें। दो माह से कम आयु के बच्चे को पांच चम्मच ओआरएस का घोल हर दस्त के बाद, दो माह से दो साल तक के बच्चे को एक चौथाई से आधा कप ओआरएस प्रत्येक दस्त के बाद और 2 से पांच साल तक के बच्चे को आधा कप से एक कप ओआरएस हर दस्त के बाद दें ।
इसके साथ ही 6 माह से कम आयु के बच्चे को 10 मिग्रा जिंक की गोली साफ़ पानी या माँ के दूध में घोल कर दें और उसके ऊपर की आयु के बच्चों को 20 मिग्रा जिंक की गोली साफ पानी या माँ के दूध में घोलकर दें।
जिंक की गोली बच्चे को 14 दिनों तक दें । बच्चे क्या वयस्कों को भी खान-पान और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। घर का बना हुआ अच्छे से पका भोजन का सेवन करें। बाहर के खाने और बासी भोजन के सेवन से बचें। दस्त के दौरान ओआरएस का सेवन करें।
नियमित भोजन करें। बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग से सीडीपीओ विमलेश चौधरी ने कमालगंज ब्लॉक के बंदर खेड़ा में बने आगनवाड़ी केन्द्र पर महिलाओं को बच्चे को दस्त से कैसे बचाया जाए।
इस पर जानकारी देते हुए कहा कि दस्त का सर्वोत्तम उपचार ओआरएस का घोल व जिंक की गोली है। दस्त लगने पर पास के स्वास्थ्य केंद्र से जाकर ओआरएस के घोल का पैकेट लाकर बच्चे को पिलायें और जिंक की गोली दें ।
यह सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर ओआरएस का पैकेट ले सकते हैं। इसके साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान दें ।
खाना बनाने व खाने से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन से जरूर धुलें। बंदर खेड़ा में गोष्ठी के दौरान एक महिला सुधा ने कहा कि मेरे दो साल के बच्चे को दस्त होने लगे थे ।
मुझे आंगनवाडी दीदी ने ओआरएस और जिंक की गोली दी उनके कहे अनुसार बच्चे को घोल और गोली दी तब जाकर मेरा बच्चा स्वस्थ हुआ ।
इसी दौरान छह माह के अंश की मां लाली ने बताया कि मेरे बच्चे को दस्त होने लगे तो मैंने जिंक की गोली और ओ आर एस का घोल देने के साथ ही उसको अपना दूध भी पिलाया जिससे मेरे बच्चे के दस्त बंद हो गए ।
इस दौरान बंदर खेड़ा में पूर्व प्रधान मिथिलेश, प्रधानाध्यापिका राजकुमारी, सहायक अध्यापिका दीपांशी, पुष्पा देवी धन देवी लवली आदि लोग मौजूद रहे ।