Site icon Pratap Today News

पल्स पोलियो अभियान 18 सितम्बर से

2 लाख 85 हजार से अधिक बच्चों को पिलायी जाएगी ड्राप

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

हाथरस । जनपद में 18 सितम्बर से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का प्रयास किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह के निर्देशन में 18 सितंबर 5 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें शून्य से पांच साल तक के 2.85 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। पहले दिन बूथों में दवा पिलाई जाएगी और उसके बाद टीमें घर-घर जाकर टीमें छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएंगी। 26 सितम्बर (सोमवार) को छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी की जिम्मेदारी निर्धारित की जा रही है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले पर टास्क फ़ोर्स की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की जा चुकी है। पहले दिन 785 बूथ लगाए जाएंगे।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए 1286 बूथ, ट्रांजिट और मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। वहीं, 2471 टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी और अभियान को सफल बनाया जाएगा। मोबाइल टीमें अविकसित कालोनियों, ईंट भट्टों और जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगी।

ट्रांजिट बूथ बस स्टेंड, चौराहों, रेलवे स्टेशन, मेला क्षेत्र, पैठ बाजार आदि स्थानों पर बूथ बनाकर दवा पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलवाएं। जन्म के समय पर, छह सप्ताह, दस सप्ताह, 14 सप्ताह तक और उसके बाद पांच साल तक दवा पिलाना ज​​रूरी है।

Exit mobile version