अब तक 58,740 लाभार्थियों को मिल चुका है लाभ
आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का करा सकते हैं निःशुल्क इलाज : नोडल अधिकारी
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। लाभार्थी शायदा परवीन लंबे समय से आंखों की रोशनी कम होने की समस्या का सामना कर रही थी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद के निजी अस्पताल नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया । जिले में अब तक कुल 58,740 लाभार्थियों ने योजना के तहत अपना इलाज कराया है । वहीं, जिले में अब तक 3.27 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बन चुके है।
नुमाइश ग्राउंड स्थित आईटीआई रोड, मुस्ताक नगर की निवासी 60 वर्षीय पिछले कुछ महीनों से आंख की समस्या से जूज रही थी। जिसके चलते उनके देखने की क्षमता भी कम हो गई थी। जिससे काम करने में भी उनको काफी दिक्कत आ रही थी। जब समस्या काफी बढ़ गई, तब डॉक्टर को दिखाने पर उन्हें मोतियाबिंद की समस्या बतायी गई।
डॉक्टर द्वारा उन्हें सलाह दी गई कि उनकी दोनों आंखों का आपरेशन किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत वह निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। तब शारदा परवीन के बेटे मोहम्मद शहजाद ने अपनी मां का आयुष्मान गोल्डन कार्ड ले जाकर डॉक्टर की सलाह पर इलाज से पहले की प्रक्रिया पूरी की और 31अगस्त को उनकी एक आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
अब एक माह बाद दूसरी आंख का भी ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उनका कोई भी खर्चा नहीं हुआ। योजना के डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस मैनेजर आकाश गौड़ ने बताया कि जनपद में 58,740 लाभार्थियों ने आयुष्मान भारत योजना लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 3.27 लाख से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर प्रवेश कुमार ने कहा इस योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ सूचीबद्ध निजी अस्पताल में भी इलाज लिया जा सकता है।
लाभार्थियों को यह योजना बेहद पसंद आ रही है। विभाग द्वारा भी लगातार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे आयुष्मान भारत योजना एक बेहद अच्छी योजना है। योजना के पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।