Site icon Pratap Today News

जिला सहकारी बैंक के कार्यकर्ताओ ने कैशियर व मैनेजर के रवैये से परेशान होकर धरना-प्रदर्शन

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा । सोख जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने कैशियर व मैनेजर के रवैये से परेशान होकर बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी भी की । बैंक में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप ने बताया कि बैंक पर तैनात कैशियर व मैनेजर सभी कर्मचारियों के साथ गुंडई से पेश आता है साथ ही ग्राहकों से भी बदसलूकी करतें है ।

साथ ही एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि कैशियर उनकी तनख्वाह समय से नही देता जब वह कैशियर से तनख्वाह की बात करते है तो वह बदसलूकी करता है साथ ही तनख्वाह भी नही देता जिशे लेकर सभी उच्च अधिकारियों से भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके है मगर अभी तक उनकी तनख्वाह उन्है नही मिली है । जिस से परेशान होकर आज हम सभी काम बन्द कर हड़ताल पर बैठे है जब तक उनकी मांग पूरी नही होंगी तब तक वो इसी तरह हड़ताल पर रहेंगे ।

Exit mobile version