Site icon Pratap Today News

मंडलीय जेल से जमानत पर रिहा हुए खब्बू तिवारी

समर्थकों की भीड़ ने जेल गेट से सड़क तक किया मार्ग जाम। कई भाजपा नेता रहे स्वागत में मौजूद

 

अनुराग पांडेय की रिपोर्ट

 

अयोध्या पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू जेल से लगभग 11 महीने बाद रिहा हो गए। दो दिन पूर्ब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। इनके स्वागत में सैकड़ो वाहनों से हजारो कार्यकर्ता समर्थक भाजपा के नेता ब्राम्हणवादी संगठनों के लोग मंडलीय जेल पर बुधवार को सुबह से ही जेल गेट पर जमा रहे। जिन्होंने अपने नेता को सिर आँखों पर बैठाते हुए गगन भेदी नारो के साथ स्वागत किया।

जेल के बाहर लगातार हो रही बरसात में भी जमे रहे कार्यकर्ताओ का प्रेम और उत्साह इतना हिलोरे ले रहा था कि जेल गेट से सड़क तक मार्ग पर जाम की स्थित बनी रही, रिहाई के समय महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अवधेश पांडेय बादल सहित तमाम भाजपा के कद्दावर नेता स्वागत में शामिल रहे खब्बू ने हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया और आभार व्यक्त किया।

यहाँ से उनका काफिला हनुमानगढ़ी के लिए निकल गया। कार्यकर्ताओ ने फूल बरसा कर जंहा स्वागत किया वहीं सोहावल और गोसाईगंज बिधान सभा क्षेत्र से पहुंचे लोगो की भारी भीड़ ने यह दिखाया कि खब्बू आज भी अपने समाज के चहेते और लोकप्रिय नेता है राजनीतिक साजिश के तहद जेल तक पहुंचने के बावजूद खब्बू का जलवा कंही से कम नही हुआ है।

स्वागत में अग्रणी भूमिका निभाने वालो में अति करीबी पवन तिवारी प्रधान सनाहा अम्बरीष पाण्डेय लहरापुर शिवाकांत तिवारी भाजपा के अखिलेश मिश्रा शिव बरदान तिवारी रानू दुबे कप्तान तिवारी आदि की मौजूदगी सहित बड़ी संख्या में शहर के भाजपाई शामिल रहे।

Exit mobile version