Site icon Pratap Today News

थाना क्वार्सी पुलिस द्वारा फिरौती माँगने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ 12 सितम्बर 2022 को थाना क्वार्सी पर डा0 अतहर कमाल निवासी मेडीसा रेसिडेन्सी धौर्रा थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ ने सूचना दी कि मेरे क्लीनिक पर इकराम पुत्र इकबाल निवासी नई बस्ती धोबी वाला कुआ थाना बन्नादेवी करीब 6 महीने पहले कार्य करता था मैंने इकराम की गलत हरकतो के कारण उसे हटा दिया था।

12 सितम्बर 22 को इकराम ने अपने साथी मुर्तजा पुत्र मोहम्मद हलीम के साथ आकर मुझसे 20 लाख रूपये की फिरौती माँगी गयी है, इस सम्बन्ध में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गयी। घटना के सम्बंध में पुलिस ने निम्लिखित कार्यवाही की आपको बता दें कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गये ।

निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त इकराम पुत्र मौहम्मद इकबाल निवासी नई बस्ती धोबी बाला कुँआ थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ जिसकी उम्र 39 बर्ष और अभियुक्त मुर्तजा पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी नई बस्ती धोबी बाला कुँआ थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ उम्र 40 बर्ष सम्बन्धित वांछित को केलानगर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में थाना क्वार्सी से उपनिरीक्षक पवन कुमार और कांस्टेबल सुमित कुमार एवं कांस्टेबल विजय कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version