Site icon Pratap Today News

राष्ट्रीय एनजीओ नवदीप सामाजिक विकास संस्था के माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार नोएडा शाखा के द्वारा हमारी राष्ट्रीय एनजीओ नवदीप सामाजिक विकास संस्था के माध्यम से एक उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन जनपद अलीगढ़ में मैरिस रोड़ पर स्थित LA CHEF RESTAURANT सभागार में 12 सितंबर 2022 को दोपहर 3 बजे किया गया है।

जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो की मानक प्रोन्नति अधिकारी ईशा शर्मा एवं नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत NGO के विषय विशेषज्ञों के द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित आईएसआई मार्क, इको मार्क व सोने के जेवरों पर हॉल मार्क आदि के विषय में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पुष्पेंद्र कुमार सिंह जादौन प्रदेश मंत्री हिन्दुजागरण मंच, व्यापारी नेता व प्रमुख समाजसेवी भूपेंद्र वार्ष्णेय अशोक भाटी एजुकेटेड इंजीनियर नगर निगम आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । उपरोक्त कार्यक्रम के साथ सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल अलीगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान का भी कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शोभित अग्रवाल, जितेंद्र गर्ग, दिलीप गुप्ता, वीरेंद्र सिंगल, अंशुल कुमार गगन कुमार, महेश सारस्वत, नवीन शर्मा, आशीष वाष्णेय, कीर्ति अरोरा ,अधीश गुप्ता ,जर्वेश कुमार गुप्ता सचिन वर्मा, रवि अग्रवाल ,ईशा शर्मा, योगिता वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version