Site icon Pratap Today News

भोपाल बेरसिया ब्लॉग के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया कला मे ग्रामीणों ने पूर्व संरपच सचिव सहायक सचिव पर लगाएँ फर्जी वाडे के गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने पंचायत खजुरिया कला मे हुआ भ्रष्टाचार की उचित जाँच कराने कि माँग कलेक्टर भोपाल

राहुल वर्मा की रिपोर्ट

 

भोपाल । राजधानी के जनपंत पंचायत बैरसिया ब्लॉग में संन 2014 से संन 2022 तक सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व संरपच सचिव सहायक सचिवो पर एवं जनपंत पंचायत के जिम्मेदार अधिकारीयो ग्राम वासीयों के द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते चले आ रहे हैं। लेकिन अभी तक ग्राम पंचायतों में हुए फर्जी वाडे कि उचित जाँच करा कर जनहित मे कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी जिसके चलते भाजपा की सरकार मे भ्रष्टाचार जम कर फल फुल रहा है।

जिसके चलते सैकड़ो गरीबों को केंन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की के द्वारा ग्राम पंचायतों में संचालित सभी योजना के लाभ से वंचित हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरवार ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है। कि बैरसिया ब्लॉग के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया कला मे आज भी सैकड़ो गरीबों को प्रधानमंत्री आबास योजना सोचालय निर्माण कुप निर्माण मनरेग योजना जाप कार्ड मे जमकर सचिव सहायक सचिव के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है।

कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार से ग्राम पंचायत खजुरिया कला के ग्राम वासीयों ने उनके निवास स्थान पर सोजन्य भेंट कर समाज सेवी कांग्रेस नेता को संपथ पत्र के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। ग्राम पंचायत खजुरिया कला के ग्राम वासीयों ने पुर्व संरपच सचिव सहायक सचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सरपंच सचिव सहायक सचिव के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है। जैसे की आवास योजना सोचालय निर्माण कुप निर्माण मनरेग योजना के अंतर्गत जाप कार्ड धारी गरीब परिवारों के फर्जी तरीके से भ्रष्टाचार कर पैसे निकाल लिए गए हैं।

ग्राम वासीयों के द्वारा भ्रष्टाचार की पूर्व मे कईं बार शिकायत कि गायी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने ग्राम पंचायत खजुरिया कला मे सभी संचालित योजना कुप निर्माण तलाव निर्माण चैक डेम स्टाफ डेम मनरेगा के अंतर्गत जाप कार्ड धारी गरीब परिवारों से कराए गए।

निर्माण कार्य में काम की जांच सोचालय निर्माण सीसी रोड निर्माण ग्ररेवल रोड निर्माण मुरमी करण निर्माण कार्य सामूदायिक भमन खेल मैदान सुदूर सड़क खेत सड़क निर्माण कार्य कपिल धारा कूप निर्माण नवीन तालाब निर्माण पुल पुलिया निर्माण आंगनवाड़ी निर्माण कार्य व्रक्षारोपण पंचायत भवन रखरखाव खर्च की गई राशि एवं कोविड 19 महामारी मे कितने गरीबों को ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव के द्वारा कितना रोजगार दिया।

गया ग्राम पंचायत के द्वारा कितने मृत्यु प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए। कोविड महामारी मे कोरोना बचाव हेतु क्या क्या सामाग्री खरीदी गई अनुसूचित जाति/ जनजाति का विशेष अनुदान कितना प्राप्त हुआ चबूतरा निर्माण सासंद निधि विधायक निधि तालाब गहेरी करण इन सभी योजना मंद से कराएं गए निर्माण कार्य की उचित जाँच कराई जाए तो ग्राम पंचायत खजुरिया कला से लेकर बैरसिया ब्लॉग के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में भारी भ्रष्टाचार उजागर होगा भोपाल जिला कलेक्टर महोदय से मांग कीं है।

कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवं पूर्व संरपच सचिव सहायक सचिव के द्वारा किया गया। भ्रष्टाचार कि उचित जाँच करा कर जनहित कडी से कडी कार्यवाही होना चाहिए। जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकें और समय समय पर गरीबों को योजना का लाभ मिल सके ।

Exit mobile version