Site icon Pratap Today News

डा. राजकुमार ने की नेत्रदान की घोषणा देहदान कर्त्तव्य संस्था ने किया सम्मानित

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । देहदान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ ऐस के गौड़ की अध्यक्षता में जे पी ड्रीम्स फेज 02 , सारसौल पुलिस चौकी के पास जी टी रोड पर डॉ राजकुमार को उनके निवास स्थल पर नेत्रदान के वास्ते संकल्पित होने पर सौहार्दपूर्ण वातावरण सहित प्रशस्ति व परिचय पत्र दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ गौड़ ने असंख्य लोगों संबोधित करते हुए डॉ शर्मा परिवार का संस्था की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।

डॉ गौड़ ने सभी उपस्थित विज्ञ हस्तियों को दान के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस मानवीय महायज्ञ में स्वयं संकल्पित हो स्वयं की सहमति दे आहुति प्रदान कारक बनें। पत्नी अनीता पहले ही नेत्रदान हेतु संकल्पित हो चुकीं हैँ। लीक से हटकर निर्णय वाले कदम के वास्ते हैंडस फॉर हेल्प के अध्यक्ष डॉ सुनील ने सकारात्मक विचारों से परिपूर्ण कहा कि यह कॉलोनी विशालतम परिवार का ही एक रूप है।

निवासी अनेकों सुन्दर कार्य में सहयोगी बनते रहे हैं। इस सुन्दर व सुखद अवसर पर बी एस अग्रवाल, सूबेदार सिंह राघव, कैलाश राठौड़, भुवनेश वार्ष्णेय , रामू, कैलाश राठौड़, पीयूष अग्रवाल,रिंकू यादव डॉ अभिनव राज ,चारु, पी के तौमर,वीना यादव,प्रेरणा शुक्ला, सुनील शुक्ला ,पी के तोमर, के पी शर्मा, अजय बाबू शंकर शर्मा सराहनीय सहयोगी बने।

Exit mobile version