Site icon Pratap Today News

खब्बू की रिहाई तय स्वागत की तैयारी,सुप्रीम न्यायालय ने दी जमानत

अनुराग पांडेय की रिपोर्ट

अयोध्या। जनपद में भाजपा के हिंदुत्ववादी नेता पूर्व बिधायक और ब्राम्हण समाज के सिरमौर्य माने जाने वाले इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की रिहाई तय हो गयी है। सुप्रीम न्यायालय ने जमानत दे दी है। बुधवार को होने वाली रिहाई के बाद नगर आगमन पर स्वागत की जोरदार तैयारी समर्थकों ने शुरू कर दी है।

राजनीतिक सियासत का शिकार बने गोसाईगंज बिधान सभा के पूर्ब बिधायक खब्बू एक पुराने धोखाधड़ी के मामले में जेल में निरुद्ध चल रहे थे । यह मामला इनकी शिक्षा के दौरान का था जिसके बिरुद्ध केस दर्ज कराया गया था इनके साथ चाणक्य परिषद के अध्यक्ष कृपानिधान तिवारी भी थे।

जिनकी जमानत माननीय उच्चवह न्यायालय ने स्वीकार कर ली थी लेकिन खब्बू कानूनी दांव पेंच में फंस कर रह गये थे जिन्हें जमानत नही मिली थी इसके चलते ही खब्बू को अपना बिधान सभा चुनाव भी अपनी पत्नी के सहारे लड़ना पड़ा था इन्हें ही बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा और कुछ मतों से पीछे रह गए थे।

सोमवार को इनकी माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी जंहा न्यायालय ने जमानत मंजूर कर लिया। इसके बारे में पूँछे जाने पर खब्बू के पैरोकार अधिवक्ता पवन तिवारी ने बताया सुप्रीम न्यायालय से जमानत हो गयी है न्यायालय की दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिहाई होगी।समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version