Site icon Pratap Today News

सड़क पर दिखे सुरक्षा कों लेकर अधिकारीगण, लोगो से किया संवाद

एसडीएम सीओ कोतवाल नें किया भारी पुलिसबल के साथ पैदल गस्त…

नीरज जैन की रिपोर्ट

 

जहांगीराबाद। नगर व क्षेत्र सुरक्षा कों लेकर पुलिस दिखी मुस्टेद, भारी पुलिस बल के साथ किया मिश्रित इलाकों में गश्त, एसडीएम सीओ, कोतवाली प्रभारी रहें मौजूद। जानकारी के मुताबिक आज ज्ञानव्यपी का फैसला आने कों लेकर शासन प्रशासन दिखा सख्त मुख्य चौराहो व नगर व क्षेत्र में घूमती रहीं पुलिस।

एसडीएम विमल किशोर गुप्ता नें बताया की शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए फोर्स के साथ अधिकारियों ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पहुंच कर लोगों से संवाद किया और अफवाहों से सावधान रहने की बात कही। पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय नें लोगो से अपील करते हुये कहा कि सोशल मिडिया पर कोई ऐसी पोस्ट ना करें जिससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है।

अगर कोई ऐसा करता हें तों उस आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया जायेगा । कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार नें कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल को कायम रखें। समय समय पर वह पुलिस कि मॉनिटरिंग करते दिखे।

Exit mobile version