Site icon Pratap Today News

चित्रकार शिवाशीष शर्मा को मिलेगा काका हाथरसी चित्रकला सम्मान

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जनपद के मशहूर चित्रकार शिवाशीष शर्मा को 18 सितंबर को काका हाथरसी चित्रकला सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान हाथरस के प्रसिद्ध दाऊ जी के मेले में दिया जाएगा। शिवाशीष ने बताया की इस वर्ष अब तक दो बड़ी प्रसिद्धी इन्होंने हासिल की है, अभी इसी वर्ष उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान के लिए उनका नाम चयन हुआ है, बहुत जल्द उन्हें यह सम्मान लखनऊ में दिया जाएगा

और अब काका हाथरसी चित्रकला सम्मान 2022 भी इन्हें दिया जा रहा है इस पर शिवाशीष कहते हैं कि जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा उन्हें अपने पिताजी प्रसिद्ध वरिष्ठ कवि प्रेम किशोर पटाखा से मिलती है। दाऊ जी मेले के कार्यक्रम आयोजन कमेटी ने बताया कि महान कवि काका हाथरसी को कविता के साथ साथ चित्रकारी का भी शौक था इसलिए कमेटी

उत्तर प्रदेश के बृज क्षेत्र के किसी प्रसिद्ध चित्रकार को यह पुरुस्कार देना चाहती थी। चित्रकार शिवाशीष शर्मा की उपलब्धियों और चित्रकारी को देखने और परखने के बाद कमेटी ने इस पुरुस्कार के लिए उनका नाम चयन किया जो 18 सितंबर के दिन जिस दिन काका हाथरसी की जयंती और पुण्यतिथि दोनों है, दिया जाएगा। शिवाशीष इन दिनों ब्रज थीम पर पेंटिंग्स बना रहे हैं जिनकी प्रदर्शनी वे बहुत जल्द करेंगे।

Exit mobile version