Site icon Pratap Today News

हिंदू समर्थक मल्टीलैंग्वेज भारतीय फिल्म डायमंड सिंह की शानदार शुरुआत 

राकेश भवसार की रिपोर्ट

मुंबई ।  दक्षिण भारत की फिल्में जिस तरह से आज कीर्तिमान स्थापित कर रही है वही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री असफल हो रही फिल्मों की वजह से आखिरी सांस ले रही है।

जाने-माने भारतीय फिल्म अभिनेता, लेखक एवं निर्माता हरि विष्णु ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं । फिल्म के निर्माता अजय गौतम एवं फिल्म के डिजाइनर हर्षवीर श्रीवास्तव हैं।

फिल्म हाउस बैनर तले बनने वाली फिल्म “डायमंड सिंह” जेएनयू एवं लव जिहाद से जुड़े कई सवाल खड़े किए हैं । यह फिल्म कट्टरवाद इस्लामिक धार्मिक कबीले द्वारा धोखे से धर्म परिवर्तन कराए जा रही घटनाओं पर करीब से प्रकाश डालते हुए यह यह बताने कोशिश कि किस प्रकार हिंदुत्व के अस्तित्व और धर्म का अपमान किया जा रहा है ।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म हिंदू समर्थक एवं इस्लाम कट्टरपंथी विरोधी साबित होगी । इस फिल्म के मुख्य किरदार अभिनेता हरि विष्णु एवं अभिनेत्री अंकिता भट्ट हैं । हरमन एच द्वारा लिखी गई  फिल्म हिंदी तमिल और तेलुगू मे “वामना चलना चित्रा स्टूडियोज” द्वारा भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अब देखना यह है कि मल्टीलैंग्वेज में होने वाले रिलीज यह फिल्म भारतीय दर्शकों को कितना पसंद आती है एवं सिनेमाघरों में किस प्रकार सफलता हासिल करती है?

Exit mobile version