Site icon Pratap Today News

वारंटी गिरफ्तारी से बचने के लिए तालाब में घुसे, दरोगा ने भी लगाई छलांग एक गिरफ्तार तो दूसरा डुबकी लगाकर फ़रार

तामीर हसन शीबू की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश । जौनपुर जिले के मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के थलोई गांव निवासी पंकज पुत्र विजय नाथ एवं रमेश कुमार के ऊपर न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट चल रहा था । दोनों काफी दिनों से फरार चल रहे थे. रविवार पुलिस को सूचना मिली कि दोनों वारंटी गांव में ही हैं। सूचना मिलने पर गिरफ्तार करने के लिए।

सब इंस्पेक्टर सय्यद हसन जाफर रिजवी अपने फोर्स के साथ पहुंचे तो वहीं पुलिस को देखते ही दोनों वारंटी भागकर पानी से भरे एक तालाब में घुस गए। उसको तालाब में जाता देख सब इंस्पेक्टर ने आव देखा न ताव वो भी तालाब में कूद गए। गले बराबर पानी में जाने के बाद वारंटी पंकज पुत्र विजय नाथ को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version