बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अलीगढ़ महानगर एवं जिला की कार्यकारिणी का सम्मान समारोह मसूदाबाद होली चोक पर होटल लांच इम्परियों में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की एवं महानगर अध्यक्ष मनीष वूल से संचालन किया समारोस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इं.जगमोहन गुप्ता एवं शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा उपस्थित हुई इं. जगमोहन गुप्ता ने कहा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की यह संस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है।
इस संस्था में देश विदेश एवं प्रत्येक प्रदेश के वैश्य समाज का एक समावेश है ज्यादा से ज्यादा वैश्य बंधुओं को इस संस्था से जुड़ना चाहिए मैं बधाई देता हूं प्रदीप गंगा एवं मनीष अग्रवाल वूल को जो कि नवीन दायित्व आने के बाद समाज की शीघ्र ही नवीन कमेटी का गठन कर समाज की एकता को मजबूत किया। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन पूरे जिले में तहसील स्तर पर वैश्य बंधुओं को जोड़ने का काम करेगी।
महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल वूल ने कहा अलीगढ़ महानगर में वैश्य समाज अत्यधिक संख्या में है सनातन समाज में अगर सबसे ज्यादा कोई सामाजिक दान पुण्य का कार्य करता है जय वैश्य समाज ही है जोकि समाज के हर वर्ग के सुख दुख में साथ खड़ा रहता है अब वैश्य समाज को एकजुट होकर राजनीतिक लड़ाई को भी लड़ना होगा। महानगर वरिष्ठ महामंत्री संगीता वार्ष्णेय ने कहा महिलाएं भी वैश्य समाज को एकजुट करने में अग्रणी भूमिका में आगे पढ़े तभी हमारा प्रयास सार्थक रहेगा।
समारोह में जिला महानगर के सभी पदाधिकारीओ को विधायिका मुक्ता राजा पूर्व विधायक संजीव राजा प्रदेशाध्यक्ष ई जगमोहन गुप्ता ने माल्यार्पण कर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर जिला संरक्षक कमल गुप्ता, ई रत्नाकर आर्य , ई. एन के गर्ग, संजीव अटल, राकेश वार्ष्णेय, विवेक मित्तल, रमेश वार्ष्णेय, अनिल वसंल, यश कुमार वावा, सुमित एडमिन,ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय, संजीव अग्रवाल, नवेंद्र जैन सन्तोष वार्ष्णेय, विक्रांत गर्ग,सोलह माहेश्वरी, मनोज खलीफा, वावूलाल गौडा, प्रशांत वार्ष्णेय, डा विश्वामित्र आर्य,प्रिया अग्रवाल, प्रीति वार्ष्णेय सन्तोष डिव्वा ,यतीश वार्ष्णेय आदि।