Site icon Pratap Today News

देखिए कहा पर अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल को किया शील

नीरज जैन की रिपोर्ट.

(उत्तर प्रदेश) फफेलिया मोड़ पर चल रहे अवैध हॉस्पिटल आरआर बर्मा सेवा सदन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी ने किया शील । देवरिया भाटपार रानी तहसील के खामपार थाना क्षेत्र के फफेलियां मोड़ पर चल अवैध हॉस्पिटल डॉक्टर आर.आर बर्मा के खिलाफ आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद प्राथमिक

स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया । तथा उच्च स्तरीय कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय पर समस्त आवश्यक सूचना प्रेषित कर दी गई कार्रवाई करने हेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर से प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर की गई कार्रवाई ।

FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version