बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्राइमरी पाठशाला धनीपुर का दौरा किसानों ने बताया था कि धनीपुर इस प्राइमरी पाठशाला में उनके बच्चे पढ़ते हैं बैठने की कोई सुविधा नहीं प्रांगण में कीचड़ भरी हुई है चारों तरफ बाउंड्री नहीं आगे पानी भरा रहता है स्कूल में के चारों तरफ सफाई व्यवस्था नहीं डेंगू जैसी बीमारी ऐसे ही गंदगी से फैलती है दीवारे टूटी हुई है दिनभर गायों का बास रहता है तो चाबी करती हैं गंदगी फैलाते हैं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने यह भी कहा है ।
कि सरकार से विभाग को स्कूलों की मरम्मत के लिए पैसा मिल चुका है वह पैसा अभी तक स्कूलों में नहीं लगाया जा रहा है प्राइमरी पाठशाला धनीपुर की हालत काफी खराब है 1 से लेकर पांच तक के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं ऐसी गंदगी स्कूल की बच्चों में बीमारी फैल आएगी शिक्षा विभाग के अधिकारी इस चीज को समझ ले प्राइमरी पाठशाला की हालत काफी दयनीय बनी हुई है एक भी सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है स्थाई रूप से सफाई कर्मचारी की तैनाती होनी चाहिए भाजपा किसान मोर्चा के
पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि यह स्कूल 8:00 बजे का है समय उपस्थिति शिक्षकों की होनी चाहिए सिर्फ यही समय से नहीं आएंगे तो पढ़ने वाले छात्र कैसे समय से आएंगे यह तमाम समस्याएं स्कूल की हैं पूरे विभाग के अधिकारियों को इस मामले में पता है लेकिन एक भी अधिकारी इस प्राइमरी पाठशाला का दौरा नहीं करता है भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह यह भी कहा है कि अधिकारी एवं कर्मचारी यह समझ ले उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है इस तरह की स्कूलों में सफाई व्यवस्था एवं स्कूल की चारदीवारी की समस्या स्कूल में गंदगी की समस्या स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जैसी इन सभी समस्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तत्काल इन समस्याओं का निदान हो ।