Site icon Pratap Today News

साथा चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बैठक कर पुनः आंदोलन की बनाई रणनीति

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । साथा चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा के किसानों ने साथा चीनी मिल पर एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता पृथ्वी सिंह ने की
डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सितम्बर आ गया लेकिन अलीगढ़ के गन्ना किसान को अभी तक नही पता कि उसका गन्ना कहा पड़ेगा और कब से पड़ेगा क्या इस वर्ष भी गन्ने के खेत में गेहूं की बुबाई नही हो पाएगी रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पिछले पाँच साल से अलीगढ़ का गन्ना किसान नई चीनी मिल के लिए संघर्ष कर रहा है किन्तु किसान की कोई सुनवाई नहीं हो रही इसलिए एक बार फिर एकत्रित होकर आंदोलन की तैयारी करनी पड़ेगी

बलवीर सिंह ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी कासिमपुर की चुनावी रैली में किसानों से नई चीनी मिल का वायदा किया था वो भी पूरा नही हुआ दो महीने बाद गन्ना की फसल कटेगी किसान कहा डालेगा या इस वर्ष भी गायों के चारे में देने को मजबूर होगा अजीत पाल सिंह ने बताया कि बैठक में सभी किसानों ने निर्णय लिया कि पहले अलीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने के पश्चात यदि कोई ठोस अस्वाशन नही मिला तो सभी किसान एकित्रत होकर लखनऊ में आंदोलन की तैयार करेंगे

टीटू चौहान ने कहा कि विधानसभा सत्र के समय सभी किसान लखनऊ पहुँचकर अपनी आवाज को सरकार तक पहुचाने की कोशिश करेंगे नई चीनी मिल की मांग रखेंगे बैठक में जहरी सिंह कुसुम सिंह, बँटी ठाकुर,राकेश कुमार,विचित्र कुमार,, ब्रजेश पाल सिंह, संदीप चौहान प्रमोद कुमार, कौशल कुमार,प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार,प्रताप सिंह, बॉबी शर्मा देवेंद्र पाल सिंह,हरपाल सिंह रोबी सिंह,विकास लोधी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

Exit mobile version