Site icon Pratap Today News

सुरेश चंद्र सी एल की आंखों से देख सकेंगे दो और लोग मृत्यु उपरांत देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग से हुआ नेत्रदान

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ ।  देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग से महानगर अलीगढ़ में एक और नेत्रदान हुआ है । देहदान कर्त्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश आधुनिक के अनुसार युवा पार्षद व देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य पार्षद हेमंत गुप्ता का फोन नेत्रदान के वास्ते फोन आया। कि कटरा निवासी जे एस सी एल एक्सपोर्ट्स के मालिक 81 वर्षीय सुरेश चंद्र सी एल की मृत्यु उपरांत धर्मपत्नी सरोज सी एल बेटी सीमा सी एल , पुत्र सुधीर सी एल , सुनील सी एल, सुमित सी एल सहित सभी परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार नेत्रदान का संकल्प पूर्ण करना चाहते हैं ।

देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने अविलम्ब जे एन मैडिकल कॉलेज की नेत्र विभाग टीम को कॉल की और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक मानवीय कार्य संपन्न हो गया। इस अवसर पर डॉ एस के गौड़ ने अपने सार्थक विचार प्रकट करते हुए बताया। बिन कॉर्निया के असंख्य लोग अपने जीवन को रंगीन बनाने से वंचित हैं। वे रोशनी हेतु भटक रहे हैं। हमारा देश कॉर्निया सन्दर्भ में काफी पीछे है , जबकि पड़ोसी देश श्री लंका कॉर्निया निर्यातक बना हुआ है।

डॉ एस के गौड़ ने उपस्थित सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हम भी निर्यातकों में आ सकते हैं। बशर्ते दफनाने या जलाने के बजाय नजदीकी आई बैंक को नेत्रदान कर सकें । ऐसा करने हेतु अन्यों को भी जागरुक करे और आज नेत्रदान हेतु संकल्पित हों। इस अभियान में भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , हेमन्त गुप्ता , सरोज सी एल , सीमा सी एल , सुधीर सी एल , सुनील सी एल , सुमित सी एल विशेष सहयोगी बने।इसमें प्रोफेo योगेश गुप्ता, प्रोफे o अदीव आलम, डॉ जिया सिद्दीकी, डॉ मोo शाकिब डॉ अर्पण बोस, डॉ राजी अन्वर, मोo साबिर , मो o शमीम आदि सहयोगी बने।

Exit mobile version