Site icon Pratap Today News

190 मानव आत्माओं को मिलेगा मोक्ष

मानव उपकार ‘ संस्था करेगी तीर्थधाम जगन्नाथपुरी में तर्पण

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ भौतिकवादी इस युग मे लावारिस शवों की आत्माओं को पितृ पक्ष में अगर मोक्ष मिल जाये तो ये अभी भी अतिश्योक्ति नहीं है ! क्योंकि प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार ऐसे असाध्य कार्य मे विगत 22 वर्षों से सेवारत है। 5300 से अधिक लावारिश शवों का अंतिम संस्कार कर चुकने के अलावा विभिन्न प्रमुख सामाजिक कार्यों में जुटी संस्था मानव उपकार के 175 पदाधिकारी व सदस्य 190 दिवंगत हिन्दू मानवों की सुरक्षित अस्थियों को लेकर तीर्थ धाम जगन्नाथपुरी(ओड़िसा) विसर्जित करने हवाई व रेल मार्ग द्वारा 12 सितंबर को जा रहे हैं।

जिनमे 9 वो अभागे शवों की अस्थियां हैं, जिन्हें परिवार बाले भी होते हुए नहीं लेने आये , इन्हें भी शेष 181 लावारिस शवों की अस्थियों के साथ तीर्थ धाम घाट पर तर्पण, पिंडदान व श्राद्व कर्म कर मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना मानव सेवक 14 सितंबर को श्री जगन्नाथपुरी करने जा रहे हैं।
इस असाध्य कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में संस्था के चेयरमैन पंकज धीरज ,संस्थापक

अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी व संस्था के मानव सेवकों की टीम विगत एक माह से अधिक समय से जुटी हुई है।उक्त पदाधिकारी द्वय ने बताया है कि समाज मे मानवीय संवेदना को जागृत करने के लिए इन अस्थियों के विसर्जन से पूर्व 10 सितंबर, शनिवार की शाम 04 बजे नुमाइश मोक्षधाम से ‘अस्थि विसर्जन यात्रा’ निकाली जाएगी।

Exit mobile version