इलाका क्या, गुंडई छोड़ दें गुर्गे नहीं तो जेल जाना तय :अभय कुमार पाण्डेय
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ नवागत सीओ बरला अभय कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को अपने पनैठी स्थित कार्यालय पत्रकारों से कहा अपराधियों पर नकेल कसने के साथ – साथ उनका जनसुनवाई पर विशेष जोर रहेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि इन दिनों अकराबाद क्षेत्र में अपराधों का ग्राम बढ़ा है इसको लेकर वह जल्दी सभी सर्किल के थाना प्रभारियों से बैठक कर गांवों व कस्बों में अबैध कार्य करने वाले एवं सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान चलायेंगे जिससे क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
साथ ही सीओ बरला ने कहा कि पुलिस पब्लिक के साथ अच्छे संबंध के द्वारा भी अपराध को रोक सकती है। पीड़ित की शिकायत आने पर उसे टरकाया नहीं जायेगा उसकी सुनवाई कर उसे न्याय दिलाना प्राथमिकता रहेगी। बाजारों मे किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया जायेगा। अगर किसी व्यक्ति को कोई कानूनी संबंधी परेशानी है तो वह उनके कार्यालय आकर अपनी परेशानी बता सकता है उनका प्रयास रहेगा किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो।