Site icon Pratap Today News

2nd ऑल इंडिया रौलर स्केटिंग चैंपियनशिप शिमला (कुफरी) में होगी संपन्न

इस बार भी नेशनल स्तर पर होंगे अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी- सचिव प्रदीप कुमार

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सेकंड ऑल इंडिया रौलर स्केटिंग चैंपियनशिप शिमला (कुफरी) हिमाचल प्रदेश में 10 सितंबर 2022 से 11 सितंबर 2022 तक संपन्न होगी जिसमें अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के अलग अलग ऐज ग्रुप के 22 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । सचिव प्रदीप रावत ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी नेशनल स्तर पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी मैडल जीतकर अलीगढ़ का नाम रौशन करेंगे ।

अलीगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । शिमला जाने वाले खिलाड़ियों में दीपिका पाठक, वंशिका चौहान, लकी सैंगर, निकुंज गुप्ता, लिपर्ष, अनेक गुप्ता, आदित्य भारद्वाज, मोहित, हिमांशू, देव वर्मा, आर्यन वर्मा, मयंक वर्मा, मनीष, मान सैनी, प्रियांशु सिंह, प्रखर शुक्ला, गोविंद, विवेक, हार्दिक शर्मा, वंश भारद्वाज, दीप भारद्वाज आदि प्रतिभाग करेंगें ।

Exit mobile version