Site icon Pratap Today News

शहर में स्मार्ट सिटी के तहत अवैध कब्जों को तोड़ता नगर निगम का पंजा

अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध कब्जे को तोड़ने की प्रक्रिया को सुचारू रखते हुए नगर निगम के द्वारा लगातार शहर के अंदर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत बहुत से इलाकों में अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया है।
अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी के तहत अवैध कब्जों को लगातार नगर निगम के द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है ।

नगर निगम के पास जो नक्शा उपलब्ध है उन नक्शे के आधार पर जो भी अवैध कब्जा शहर के अंदर बना हुआ है लगातार उन कब्जों पर कार्यवाही की जा रही है । बहुत से पॉश इलाकों में दुकानों मकानों एवं फ्लैटों को मार्किंग कर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिससे समय रहते हैं वह लोग इन जगह को खाली कर सकें कुछ लोग नगर निगम की इस कार्रवाई से असंतुष्ट भी दिखाई दिए। उन लोगों का कहना है कि जब हम 40 साल से दुकान चला रहे हैं जिस का बैनामा भी हमारे पास मौजूद है ।

फिर भी हमारी सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है। उन लोगों का नगर निगम पर आरोप है कि निगम के द्वारा कोई भी नोटिस हमको जारी नहीं किया गया है। 1 दिन पहले आकर हमसे कहा गया कि कल तुम्हारी दुकान को तोड़ा जाएगा खाली कर दीजिए। नगर निगम की कार्यवाही से बेरोजगारी के साथ-साथ परिवार पालने के लिए भी हम कहां जाएं। यदि निगम हमारी दुकानों को ध्वस्त कर रहा है तो हमें इसकी जगह कहीं और स्थाई दुकान मुहैया कराएं जिससे हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

Exit mobile version