Site icon Pratap Today News

नगर निगम की कार्यवाही के खिलाफ दुकान मालिक संग अधिवक्ता व अन्य ने किया धरना प्रदर्शन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़-नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता कचहरी रोड स्थित दीवानी कचेहरी के सामने गोल्डन फोटोस्टेट की दुकान पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करने लगा तो दूकान के मालिक महेंद्र शर्मा ने उनको रोकते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल को सूचित किया इसके बाद उनके निर्देश विवेक बंसल के प्रतिनिधि ब्रजेश शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और वहां दुकान मालिक ने नगर निगम की इस कार्यवाही का विरोध करते हुये वहां मौजूद अधिवक्ताओं और अन्य लोगों को जानकारी दी नगर निगम की इस कार्यवाही के विरोध ब्रजेश शर्मा सहित अधिवक्ता एवं अन्य नागरिकगण धरने पर बैठ गये I

इसके बाद ब्रजेश शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों से विवेक बंसल जी की वार्ता कराई I इस वार्ता के फलस्वरूप नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदार को 2 दिन का समय देते हुये कहा कि इस बीच वे हमें दुकान के सम्बंधित समक्ष कागज़ात दिखा दें तभी वास्तविकता का पता चलेगा I इस अवसर पर उपस्थित लोगों में गजेन्द्र शर्मा एड०, नरेन्द्र मोहन शर्मा एड०, सुदेश शर्मा एड० डा० मीना शर्मा, राजकुमार एड० आनंद बघेल, मुख्तार अहमद, आदि थे I

Exit mobile version