Site icon Pratap Today News

साई भजनों पर भक्त हुए भाव विभोर

साई मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम हुए सम्पन्न

 

जिला ब्यूरो – अन्नू सोनी

 

अलीगढ़ -उत्तर भारत मे मिनी शिरडी धाम के नाम से प्रसिद्ध सारसौल के सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा के 22 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो के अंतर्गत गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। विख्यात भजन गायक जुड़वां भाई राम व श्याम के भजनों पर भक्त गण भाव विभोर हो गए और संसार के सारे दुःख दर्द भूल कर बाबा में ही रम गए। भजन गायक राम व श्याम ने एक से बढ़ कर एक भजन सुना भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

उनके भजनों में ‘थोड़ा ध्यान लगा, बाबा दौड़े-दौड़े आएंगे…..’ ‘जो भी तुम्हारे दर्शन पाए…’ ; जब से मुझे ये तेरा दरबार मिला है”,,दे दो दरस ओ सांवरे ‘ आदि प्रमुख रहे। मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल व सचिव राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर के 22 वें स्थापना दिवस पर उसे भव्यता पूर्वक सजाया गया था, भक्तों को बाबा के आशीर्वाद स्वरूप प्रशाद वितरित किया गया। महेंद्र पंडित (गाजियाबाद)ने दोनों भजन गायकों को सम्मानित किया।

इस दौरान मंदिर समिति के रविप्रकाश अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल,रमेश चंद्र अग्रवाल, हरपाल अरोरा, राजा राजानी ,विष्णु कुमार बंटी,पंकज धीरज, ओमेंद्र माहेश्वरी,ललित अग्रवाल,राकेश बत्रा , रमेश अवस्थी, रोहित कोचर,विदित प्रकाश,नितिन जिंदल,मीरा अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version