Site icon Pratap Today News

डीएम ने जनपद का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व माल्यार्पण कर किया सम्मानित

आगामी प्रतियोगिताओं के लिए दीं शुभकामनाएं

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ 06 सितम्बर 33 नार्थ जोन एथलेटिक्स चौंपियनशिप करनाल हरियाणा में 2 से 4 सितंबर 2022 को सम्पन्न हुई, जिसमे अमित कुमार पुत्र अजय सिंह क्वार्सी 1500 मीटर गोल्ड मेडल, लवली राजपूत पुत्री चंद्रपाल सिंह उस्मानपुर अतरौली यूथ स्टेट ऐथलेटिक्स चौंपियनशिप सैफई, विजय कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह 100 मीटर कांस्य पदक यूपी एनुअल स्टेट एथलेटिक्स चौंपियनशिप लखनऊ, रेशमा पुत्री संतोष कुमार पीएसी 300 मीटर सिल्वर मेडल जीतने पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अमित कुमार को 02 हजार एवं बाकी को 01-01 हजार रुपये व माला पहनाकर सम्मानित किया।

डीएम ने 17 से 19 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय यूथ ऐथलेटिक्स चौंपियनशिप भोपाल में भी मेडल जीतने के लिए सुभकामनाएं दीं। यूपी एथलेटिक्स संघ संयुक्त सचिव शमशाद निसार ने बताया की 15 अगस्त को जिलाधिकारी द्वारा अस्वस्थ होने के बाद भी क्रास कंट्री दौड़ को हरी झंड़ी दिखाकर दौड़ का सुभारंभ किया गया, जिससे उनकी खिलाड़ी वह देश प्रेम की भावना का पता चलता है। हमें आशा है हमारे एथलीट भोपाल मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स मीट में जरूर मेडल जीतेंगे। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, यूपी हैंडबॉल संघ से संयुक्त सचिव सुधीश सिंह, पुष्पा डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर दीपक दीक्षित, अजय सिंह, चंद्रपाल सिंह, जय शिव उपस्थित रहे।

Exit mobile version