Site icon Pratap Today News

ऑटो रिक्शा में छूटा यात्री का सामान सकुशल बरामद कर किया वापस

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ 04 सितंबर 2022 को बुलन्दशहर निवासी विशाल एनडीए की परीक्षा देने अलीगढ़ आये थे, लौटते समय क्वार्सी चौराहे पर टैम्पो से उतरते समय अपना बैग उतारना भूल गये जिसमें शैक्षिक दस्तावेज व अन्य जरूरी कागजात थे। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा कन्ट्रोल रूम को दी गई । अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टीम द्वारा ऑटो में आवेदक का बैग छूट जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के

माध्यम से जिस ऑटो में सामान छूटा था उसका नम्बर ट्रेस किया गया और 06 सितंबर 2022 को उक्त ऑटो के चालक को बुलाकर आवेदक उपरोक्त का बैग सामान सहित सकुशल बरामद कर सुपुर्द किया गया । इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कण्ट्रोल सेन्टर टीम से मुख्य रूप से उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह (प्रभारी) और हेड कांस्टेबल दीवान सिंह तथा मौ0 निजामुद्दीन व कांस्टेबल विकास कुमार शामिल रहे ।

Exit mobile version