Site icon Pratap Today News

प्रेम मेहरा के भजनों को सुनने के लिए उमड़ा जन सैलाब

 अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ गणेश चतुर्थी के 11 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर पर सातवें दिन भव्य फूल बंगला व छप्पन भोग शाम 5:00 बजे एवं विशाल गणपति भजन संध्या देर शाम 7 बजे से शुरू की गई। जिसमें दिल्ली से आये सुप्रसिद्ध गायक प्रेम मेहरा टी – सीरीज कलाकार जिनके मुख से पहले तो गणेश वंदना की गई। इसके पश्चात केदारनाथ पर आई विपता भक्तों आज मैं तुम्हें सुनाता हूं और दूसरे कलाकार राजेश राणा उन्होंने भजन गाया मेरी सीता हरी मोपे विपता पड़ी उसकी कुटिया में जाकर मजा आ गया।

प्रेम मेहरा के चाहने वालों ने प्रेम मेहरा की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी , कई घण्टों तक प्रेम मेहरा के साथ सेल्फी लेने कार्यक्रम चलता रहा इस दौरान महामंडलेश्वर पूर्णागिरि महाराज जी भी आए मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय ने बताया कि गणेश चतुर्थी के 11 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन महंत विनय नाथ महाराज के सानिध्य में कराया जा रहा है। इस मौके पर सतीश वार्ष्णेय,दीपक वार्ष्णेय, कपिल वार्ष्णेय,नितिन वार्ष्णेय, गोविंद वर्मा,नीरज वर्मा,दिलीप सैनी, शैलेश, लकी, मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Exit mobile version