Site icon Pratap Today News

बिन ब्याही मां के बच्चे की जानकारी करते चाइल्डलाइन के निदेशक ज्ञानेन्द्र मिश्रा साथ में डॉक्टर जेपी शर्मा व डॉक्टर पीके शर्मा

स्वस्थ है नवजात बालक मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका श्रीमती रेनू शर्मा

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । आरपीएफ के माध्यम से मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय में दाखिल कराए गए नवजात बालक का स्वास्थ्य एकदम ठीक है। बालक की मां भी उसे दूध पिला रही है। घटनाक्रम के अनुसार आरपीएफ के माध्यम से एक महिला और उसके नवजात बालक को मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय में इलाज और देखभाल हेतु दाखिल कराया गया था। जहां अस्पताल में बालक की नाल को काटकर उसे एस एन सी यू वार्ड में व मां को प्रसव उपरांत देखभाल हेतु भर्ती कर लिया गया था। बालक की मां अब अपने बच्चे को प्रत्येक दो घंटे पर दूध पिला रही है एवं एक बार उसकी आंखों में बालक को देखकर आंसू भी आ गए।

वहीं दूसरी ओर महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका रेनू शर्मा द्वारा बालक और उसकी मां के संबंध में जानकारी बाल कल्याण समिति को भी उपलब्ध करा दी गई थी। बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेन्द्र मिश्रा को बालक को अपने संरक्षण में लेकर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया । जिसके उपरांत ज्ञानेन्द्र मिश्रा व चाइल्डलाइन टीम सदस्य श्रीमती देवी ने महिला अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से बालक का हाल- चाल लिया व मां से भी भेंट की।

बालक की मां अपने आप को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का बता रही है व अपना एक घर मुरादनगर में भी होना बता रही है। वह अकेले ही ट्रेन से अपने परिचितों के पास गोरखधाम जा रही थी जहां प्रसव पीड़ा होने पर वह अलीगढ़ में उतर गई। चाइल्ड लाइन द्वारा बालक और उसकी मां के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी से बाल कल्याण समिति को अवगत करा दिया गया है।

Exit mobile version