Site icon Pratap Today News

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने 75 जनपदों के शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से किया सम्मानित

शिक्षा को केवल सैद्धान्तिक नहीं बल्कि छात्रों को व्यावहारिक व तकनीकी रूप से सबल बनाने वाली भी होना चाहिये-मा0 मुख्यमंत्री

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ शिक्षा को केवल सैद्धान्तिक नहीं बल्कि छात्रों को व्यावहारिक व तकनीकी रूप से सबल बनाने वाली होना चाहिये। शिक्षण संस्थानों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने वाले कार्यक्रमों से जुड़ें। समाज के प्रति निरपेक्ष भाव नहीं बल्कि समाज के सापेक्ष कार्य करने का प्रयास करें। जब शासन एवं प्रशासन स्तर पर शिक्षकों व प्रधानाचार्योंं से जड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं तो शासन-प्रशासन भी आपसे बेहतर परिणाम की आशा व्यक्त करता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़़ाने का प्रयास किया जाए। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपकी कार्य पद्धित पर प्रश्न चिन्ह लगे।

उक्त उद्गार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती ’’शिक्षक दिवस’’ के अवसर पर व्यक्त किये गये। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों से चयनित 75 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार के तहत 25-25 हजार रूपये, 02 वर्ष का सेवा विस्तार एवं परिवहन निगम के बसों में निःशुल्क यात्रा अनुमन्य करने के साथ ही प्रदेश में संचालित विभिन्न बोर्ड के तहत सर्वाधिक परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले 08 विद्यालयों के प्रधानाचायों को भी सम्मानित किया।

उन्होंने पुरस्कृत शिक्षकों का आव्हान किया कि यह सेवा विस्तार या धनराशि आपके द्वारा किये गये कार्यों के आगे बहुत ही गौड़ जीचें हैं आपने जो अब तक किया कि अब इसे कुछ नयापन करते हुए बढ़ाना है जो आपकी आत्म संतुष्टी का भी कारण बनेगा। गत 05 वर्ष में बहुत कुछ हुआ है और आगे अभी बहुत कुछ करना बाकी है। शिक्षा में तकनीक का प्रयोग करते हुए बच्चों को कुछ नया करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा सक्सेस स्टोरी के रूप में उत्तर प्रदेश के ऑपरेशन कायाकल्प और प्रेरणा एप को शामिल करना आप सभी के सामूहिक कार्यों का ही सार्थक परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 89600 कस्तूरबा गॉधी बालिकाओं के लिये 100 रूपये प्रतिमाह कुल 11 माह, 15448 दिव्यांग बालिकाओं के लिये 200 रूपये प्रतिमाह कुल 10 माह एवं गंभीर रूपये से दिव्यांग 6953 दिव्यांग बच्चों के लिये 600 रूपये प्रतिमाह कुल 10 माह के लिये छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नवीन 39 हाईस्कूल एवं 18 इंटट कॉलेज का शिलान्यास शिलापट्टिकाओं का का अनावरण कर किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने छात्र-छात्राओं के बेहतर पठन पाठन, कैरियर काउंसलिंग एवं अन्य सुविधाओं के लिये 05 नये पोर्टल- ’’पहुॅच’’, ’’प्रज्ञान’’, ’’पंख’’, ’’परख’’ एवं ’’पहचान’’ को बटन दबाकर प्रदेश वासियों को सपमर्पित किया।

Exit mobile version